Latest News

आज से मुस्लिम समाज का इस्लामी नववर्ष हुआ शुरू, मुस्लिम समाज ने चौकी धोने का कार्य किया

हबीब राही August 11, 2021, 10:16 am Technology

जावद। मुस्लिम समाज का नववर्ष मोहर्रम 10 अगस्त को प्रारंभ हुआ। आज के दिन मुस्लिम समाज ताजिये व अखाड़े वाले चौकी धोने के लिए रामपुरा दरवाजा स्थित पुरानी बावड़ी पर फातिहा दरूद करते है। जावद में तीन ताजिये (मेवाफरोश समाज, मोमिन समाज, खेरादियान ताजिया) एवम दो अखाड़े (छिपान अखाड़ा व खेरादियान अखाड़ा) निकले है। आज खेरादियान अखाड़े के उस्ताद सैय्यद अनवर हुसैन के निवास से रात्रि 9:30 बजे रूपारेल से अलम पेट्रोल पंप, रामलीला मैदान होते हुए खुर्रा चोक पहुँचा, यहाँ से दो पहिया वाहन से समाजजन कंठाल चौराहा, लक्ष्मीनाथ चौक, नीमच दरवाजा, तकिया चौक होते हुए रामपुरा दरवाजा 10:00 बजे पहुँचा। यहां पर अखाड़े के उस्ताद ने चौकी धोई ओर फातिहा दरूद कर तबर्रुक (प्रसाद) तक़सीम किया। इसी प्रकार मेवाफरोश समाज के लोगो ने भी उक्त स्थान पर पहुँच कर फातिहा दरूद की। इस अवसर पर खेरादिया अखाड़े के उस्ताद सैय्यद अनवर हुसैन, खलीफा रईस पठान, सलीम शाह, बशीर पहलवान, मोहम्मद हुसैन रंगरेज, नासिर पठान व खेरादिया ताजिये के ताजदार नासिर शाह आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया हबीब राही ने दी।

Related Post