Latest News

कुकड़ेश्वर नगर में प्रवेश पर कावड़ यात्रीयों का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

विनोद पोरवाल August 9, 2021, 10:24 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर के समस्त शिव भक्तों और श्रावण उत्सव मण्डल सदस्यों ने उज्जैन महाकाल से कावड़ यात्रा लेकर आये नगर के भोले भक्तों का स्वागत बस स्टैंड पर किया इसी प्रकार 5 बजे दुधलाई से नगर के करीबन 100 कावड़ियों व 100 महिलाएं जुनापानी से कावड़ यात्रीयों का भव्य स्वागत बस स्टैंड पर श्रावण उत्सव मण्डल के द्वारा किया जाकर बैण्ड बाजो व ठोल ठमाको के साथ नगर भम्रण करवा कर सहस्त्र मुखेश्वर महादेव ले जाया गया सभी भक्तों के साथ नगर वासियों ने जुलुस के रूप में बस स्टैंड से सदर बाजार नीम चौक तमोली चौक धोबी मोहल्ला रंगारा चौक से हर हर महादेव व ऊं नम: शिवाय के नारों के साथ महादेव मंदिर पंहुचे जहाँ पर सभी ने कावड़ जल से भोले नाथ का अभिषेक किया नगर में जगह जगह स्वागत किया गया सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की नगरी में प्रथम बार उज्जैन महाकाल, जुनापानी से महिलाओं ने करीबन 200 की संख्या में पंहुच कावड़ यात्रा के साथ महादेव का अभिषेक किया श्रावण उत्सव मण्डल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post