फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के ऑख में मिर्ची डालकर की गई लूट का पर्दाफाश , लूट के 04 आरोपी गिरफ्तार लूट का माल भी बरामद

Neemuch headlines August 9, 2021, 9:39 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.08.2021 की रात्रि साढ़े सात - आठ बजे के लगभग कुचड़ोद से मल्हारगढ़ के बीच नयाखेड़ा फंटा से पहले अज्ञात 3-4 व्यक्तियों द्वारा राजाराम फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी की आँख में मिर्ची डालकर की गई लूट का पर्दाफाश करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट में प्रयुक्त मोटर सायकिल बुलेट व होण्डा स्टेनर सहित लूटा गया मश्रुका ( नगदी ) जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। जानकारी के अनुसार फरियादी शेषपाल पिता शंभुलाल धनगर निवासी लुनाहेड़ा पिपलिया मण्डी मन्दसौर के द्वारा दिनांक 05.08.2021 को थाना जीरन पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 04.08.2021 के रात्रि साढे सात - आठ करीब कुचड़ोद से मल्हारगढ़ के बीच नयाखेड़ा फंटा से पहले अज्ञात 3-4 व्यक्तियों के द्वारा आँख में मिर्ची डालकर रूपयों का बैग लूट कर ले गयें । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जीरन पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध की , 206/2021 धारा 392 भादवि का कायम कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व विवेचना प्रारम्भ की गई । उक्त लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक वर्मा द्वारा गम्भीरता से लिया जाकर थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया को अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। जानकारी के अनुसार प्रकरण के मुख्य आरोपी मंगल राजोरा ने घटना के 3-4 दिन पूर्व से अपने दोस्त सुनिल चौहान को जीरन बुलाया तथा राजाराम फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी शेषपाल के द्वारा बस स्टेण्ड के दुकानों से कलेक्शन करने के दौरान उसकी रैकी की गई तथा मुख्य आरोपी मंगल व सुनिल के द्वारा लूट करने का प्लान बनाया एवं आरोपी सुनिल के द्वारा घटना के पूर्व नीमच से ही मिर्ची खरीदी गई । दोनों आरोपियों के द्वारा नीमच से अन्य दो दोस्तों को बुलाकर साथ मिलकर घटना दिनांक को भी फरियादी शेषपाल की रैकी की गई । आरोपियों के द्वारा मोटर सायकिलों से फरियादी शेषपाल का पिछा कर कुचरोड़ मल्हारगढ़ के बीच नयाखेड़ा फंटे के पहले फरियादी की ऑख में मिर्ची डालकर लूटकर घटना को अंजाम दिया गया । विवेचना के दौरान थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं नीमच सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक शक्तावत के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई । दिनांक 08.08.2021 मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी मंगल पिता बाबुलाल राजोरा निवासी जीरन एवं सुनिल पिता कैलाश चौहान जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी टंकी एरिया ग्वालटोली थाना नीमच केन्ट नीमच, नितेश पिता रमेशचन्द्र उर्फ भुरा ग्वाला उम्र 18 साल निवासी गोपालगंज नीमच , रोहित पिता कैलाश ग्वाला उम्र 19 साल निवासी गोपालगंज नीमच के गिरफ्तार किया गया जाकर आरोपियों से मश्रूका जप्त कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल बुलेट व होण्डा रटेनर जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि आर.सी. खण्डेलवाल, सउनि विरेन्द्र सिंह बिसेन, प्र.आर प्रकाश सिनम प्र.आ प्रणव तिवारी प्र.आर. प्रशांत जयन्त प्र . आर . जितेन्द्र जोगावत, आर . श्रीपालसिंह, आर. राजाराम एवं आर. राजेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post