जीरन महाविद्यालय में परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अभियान हुआ शुरू, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील

Neemuch headlines August 9, 2021, 9:18 pm Technology

जीरन। नवीन सत्र 2021 22 में कॉलेज में प्रवेश हेतु प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत के निर्देशन में महाविद्यालय के टीम द्वारा चीताखेड़ा , कुचडोद, घसुंडी जागीर, ओडोका खेड़ा में डोर -टू -डोर सर्वे कर विद्यार्थियों को जीरन महाविद्यालय में प्रवेश हेतु काउंसलिंग की गई तथा अभिभावकों से महाविद्यालय विकास में सहभागिता हेतु विनम्र अपील पंपलेट वितरित कर की गई। जीरन तहसील परीक्षेत्र के ग्रामों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी देकर उन्हें प्रेरित किया गया ताकि अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके अभियान में महाविद्यालयीन स्टाफ डॉ गीतांजलि वर्मा, कृष्णा सोलंकी, रणजीत सिंह चंद्रावत, संध्या डूंगरवाल, भावना यादव ,मीनू सिंह आदि द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर डोर- टू -डोर कार्य किया जो कि आगामी दिवसों में भी जीरन से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रहेगा।

Related Post