हरियाली अमावस्या पर तिलस्वां महादेव जाने वाले पद यात्रियो के लिये पत्थर व्यवसायी संघ ने की अल्पाहार की व्यवस्था।

प्रदीप जैन August 8, 2021, 5:40 pm Technology

पांच क्विन्टल साबुदाना खिचड़ी बना कर सभी यात्रियो को फलाहार कराया

सिंगोली। मेवाड़-मालवा का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव जो जन जन की आस्था का केन्द्र होकर लोगो की मनोकामना पूर्ण करने वाले तीर्थो मे गिना जाता है। आज श्रावण मास की अमावस्या जिसे हम हरियाली अमावस्या के रूप मे मनाते आये है। इस पावन अवसर पर मालवा मेवाड के हजारो श्रृद्धालु तिलस्वां महादेव के दर्शन को आते है।भोलेबाब के दर्शन को आने वाले अधिकांश लोग भोले के दरबार मे हाजरी लगाने के लिए पैदल चल कर आते है । भक्तगण तिलस्वां महादेव के चरणो मे शिश झुका कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की अरदास करते है। प्रति वर्ष के अनुसार हरियाली अमावस्या पर सिंगोली नगर से होकर पद यात्रियो के जत्थे के जत्थे निकलते है। और इन पद यात्रियो की सेवा मे सिंगोली नगर के भक्तगण भी कोई कमी कसर नही छोड़ते है। हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या पर पैदल या निजी वाहनो से जाने वाले यात्रियो के लिए स्थानिय पत्थर व्यवसायी संघ के द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था तिलस्वां रोड़ स्थित मांगलिक भवन छत्री बाग पर रखी। जिसमे आने- जाने वाले यात्रियो ने अल्पाहार किया पत्थर व्यवसायी संघ के सभी सदस्य यात्रियो की आवभगत करते देखे गए पत्थर व्यापारियो ने यात्रियो के लिए पांच क्विन्टल साबुदाना खिचड़ी और केले का फलहार तथा चाय दुध की शानदार व्यवस्था की । इस सेवा कार्य मे पत्थर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र बगड़ा, राजकुमार मेहता,पारस हरसौरा, संजय लसौड, प्रशांत मलिक,अंकित हरसौरा, दीपक अग्रवाल, राकेश मेहता,गोपाल लबाना, प्रकाश लबाना, सुरेश बगड़ा,हरिश शर्मा,पारस साकूण्या, केदार शर्मा,मुकेश मेहता,सावंरिया अग्रवाल,बन्टु अग्रवाल, दिग्गी अग्रवाल,सोनू अग्रवाल,गोपाल सिंह कछावा, यूसुफ मेव, आदी सभी पत्थर व्यापरियों का पूर्ण सहयोग रहा।

Related Post