बरसात से डबल मंजिला मकान धराशाही, लाखो रुपये मूल्य का बेशकीमती सामान मलबे में दबकर चकनाचूर

प्रदीप जैन August 8, 2021, 5:29 pm Technology

ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाकर तीन बाइक निकाली गई, पीड़ित एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार

सिंगोली। सिंगोली तहसील के ग्राम पंचायत पटियाल के गांव बोहड़ा निवासी किसान शांतिलाल पिता पन्ना लाल धाकड़ का शनिवार को देर शाम डबल मंजिल मकान लगातार बरसात के चलते भर भर की आवाज के साथ धराशाही हो गया ।

गनीमत यह रही कि डबल मंजिल मकान गिरते समय परिवार को घर मे कोई सदस्य मौजूद नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित किसान से मिली जानकारी अनुसार शनुवार को मकान गिरते समय परिवार गांव में उनके भाई के मकान पर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे उस दौरान अचानक भर भर करते हुए मकान धराशाही होकर उसके मलबे में लाखों रुपये का सामान एवं मशीनरी उपक्रम मलबे में दबकर चकनाचूर हो गए। रविवार को ग्रामीणों की मदद से मकान के मलबे से तीन मोटर सायकिल बहार निकाली तो अन्य सामान क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह नष्ट हो गए। रविवार को 6 बजे से 11 बजे तक ग्रामीणों मलबे को हटाकर घरेलू सामान को निकालने का कार्य करते रहे।

लेकिन सभी सामान पूरी तरह नष्ट हो गया ग्रामीणों ने पीड़ित किसान के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।

Related Post