Latest News

हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया, लिया संकल्प

रितिक माली August 8, 2021, 3:42 pm Technology

पिपलियामंडी। हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में नगर के टिलाखेड़ा महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहे पर पौधारोपण किया गया लिया गया संकल्प जिसमें समाजसेवी किशोर उणियारा ने बताया कि नगर के सभी समाज जनों द्वारा हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया वहीं संकल्प लिया गया कि हमारा पर्यावरण को शुद्ध बनाना है बीते दिनों कोरोना काल में ऑक्सीजन कि कमी से कई लोग अपनी जान गवाह चुके हैं हम सब को मिलकर प्रकृति को शुद्ध वातावरण बनाना है हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर पौधारोपण किया गया तत्पश्चात प्रसादी का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर कचरमल राठौर, रामलाल राठौर, घीसालाल उणियारा, बद्रीलाल उणियारा, टीकाराम उणियारा, उदयराम उणियारा युवाओं में किशोर उणियारा, सत्यनारायण राठौर, शकंर राठौर, कुसदिल, पवन,ओमप्रकाश, निलेश, अंकित, अनिष्क, आदि समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा भी उपस्थित रहे हैं।

Related Post