Latest News

श्री चारभुजा नाथ की पावन नगरी कंजार्डा में टीम जीवनदाता के तत्वाधान में रक्तदान शिविर में 120 यूनिट हुआ रक्तदान

Neemuch headlines August 8, 2021, 8:12 am Technology

मनासा। दिनांक 7 अगस्त को समस्त क्षेत्रवासी कंजार्डा पठार व टीम जीवनदाता सिंगोली-नीमच द्वारा क्षत्रिय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज धर्मशाला कंजार्डा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर शुभारंभ श्री चारभुजा नाथ की पूजा व जयकारे के साथ किया गया। जिसमे क्षेत्र युवाओं का रक्तदान के प्रति काफी जोश नजर आया शिविर में 120 यूनिट रक्तदान हुआ तथा ब्लड बैंक में रक्त की पूर्ति होने की वजह से कुछ युवा रक्तदान करने से रह गए, रक्तसंग्रह भारतीय रेडक्रोस सोसायटी नींमच टीम द्वारा किया गया। शिविर में कंजार्डा, चौकड़ी, बरखेड़ा, झोपड़िया के क्षेत्रवासियों व सिंगोली क्षेत्र के युवाओ द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही मुकेश धाकड़ चौकड़ी वालो ने 81वी बार रक्तदान कर अनूठी मिशाल पेश की। शिविर में संदीप कुलमोदिया, मुकेश धाकड़, दिलीप पटेल,अविनाश पटेल, आयुषी पटेल, सौरभ पटेल, रजत पटेल, गोपाल पटेल, यीशु चौधरी, राजेश लोहार, धर्मेद्र पटेल, लविश चौधरी, प्रफुल्ल पटेल,जगदीश धाकड़, जमनालाल धाकड़ आदि क्षेत्र के युवा व सिंगोली क्षेत्र से जगदीश धाकड़, राधे धाकड़, अनिल धाकड़, सोनु धाकड़, नेमीचंद धाकड़, सुनील धाकड़, दिनेश धाकड़, नरेश धाकड़, विशाल धाकड़, घनश्याम धाकड़ आदि टीम के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने सभी रक्तवीरो व आयोजनकर्ताओं की सराहना की व आभार प्रकट किया।

Related Post