कुकड़ेश्वर शासकीय हास्पिटल में 400 टिके लगाये गए

-विनोद पोरवाल August 8, 2021, 8:10 am Technology

कुकड़ेश्वर। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना महामारी की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग नीमच के तत्वधान में कुकड़ेश्वर में इस बार शासकीय हास्पिटल में चला 400 टीके उपलब्ध हुए। जिसमें पहले व दुसरे डोज के टीके लगवाने के लिए अपार उत्साह देखने को मिला प्रातः 6:00 बजे से लंबी लाइन महिला पुरुष की लगी टीकाकरण प्रभारी डाक्टर जेपी गुप्ता द्वारा नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे, बीएमओ निरुपमा झा के दिशा निर्देशन में व्यवस्थित ढंग से टोकन वितरण कर टीकाकरण प्रारंभ किया। उक्त अवसर पर सुपरवाइजर जेपी गुप्ता, स्टाफ नर्स चंचल मालवीय रुकमणी पाण्डे, कला चौधरी( एएनएम ) प्रैक्टिस नर्स प्रमोद मालवीय, स्टाफ नर्स अनमोल मालवीय, आपदा प्रबंधन रत्नेश ओझा, नगर परिषद टीकाकरण प्रभारी ललित सोनी ,पुलिस विभाग से संजय शर्मा, महिला आरक्षक सविता सोलंकी आदि का सराहनीय सहयोग रहा इसी क्रम में शासन की गाईड लाईन के पालन से सभी को मास्क लगा कर वेक्सीन लगाई गयी कुकड़ेश्वर में सुव्यवस्थित ढंग से 10:00 बजे टीके लगना प्रारंभ हुए।

Related Post