रतनगढ़ में अन्न उत्सव समारोह मे सैकड़ो हितग्राहीयो को गरीब कल्याण योजना के तहत मिला निःशुल्क राशन

निर्मल मूंदड़ा August 8, 2021, 8:09 am Technology

 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी हुआ आनलाईन सीधा प्रसारण

रतनगढ़। शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत रतनगढ मे सेवा सहकारी समिति, श्री राम उपभोक्ता भंडार एवं मां जोगणिया उपभोक्ता भंडार रतनगढ के तीनो राशन वितरण केंद्रों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम को भव्य समारोह पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर सुपरवाइजर सीमा सोलंकी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने शानदार रंगोली भी बनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण पाटीदार डिकैन एवं अन्य वरिष्ठजनो के आतिथ्य में मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मंचासीन श्रवण पाटीदार डीकेन, मीसाबंदी नंदरामदास बैरागी, वरिष्ठ धीरज व्यास, ओमप्रकाश मंडोवरा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, शिवनंदन छिपा, सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक इलियास कुर्रेशी, नोडल अधिकारी गोपाल छिपा का स्वागत मोहन चौहान शाखा प्रबंधक, विनोद शर्मा पर्यवेक्षक, संतोष शर्मा प्रबंधक, प्रकाश व्यास सेल्समेन, बंटु टैलर, गोविंद कोली, गोविंद शर्मा, घीसालाल भील, रामनारायण धोबी आदी के द्वारा कुमकुम तिलक एवं पुष्पाहार पहना कर किया गया। स्वागत के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के साथ ही अपने उद्बोधन के दौरान मुख्य अतिथि श्रवण पाटीदार ने हितग्राहियों को बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा किसी गरीब के घर में अन्य की कोई कमी ना हो उसे कोई परेशानी ना हो इस हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनातंर्गत सबको पर्याप्त राशन वितरण के पिछे मोदी जी एवं शिवराज जी की यह मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इस योजना में प्रति व्यक्ति गेहूं, चावल एक मजबूत थैले में निःशुल्क दिया जा रहा है। यह खाद्यान्न प्रति माह मिलने वाली पात्रता के अतिरिक्त होगा। जो मई से नवंबर माह तक मिलेगा। इस योजना मे सभी पात्र हितग्राही लाभांवित होंगे। इस अवसर पर प्रतीकात्मक स्वरूप 21 हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर माला पहना कर सम्मान किया एवं राशन का थैला दिया गया। शेष बचे सभी हितग्राहियों को भी राशन केंद्र पर राशन वितरण किया जा रहा है।आयोजित समारोह मे लाइव टीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री का स्वागत उद्बोधन, अन्न उत्सव अभियान की लघु फिल्म का प्रसारण, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हितग्राहियों से ऑनलाइन सीधे संवाद के प्रसारण के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन को दिखाया गया। इससे पूर्व अन्न उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान अतिथियों एवं हितग्राहियों द्वारा ढोल की थाप के साथ रैली निकाली गई। इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधि, नगर परिषद कर्मचारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। उपस्थित सभी हितग्राहीयो को स्वल्पाहार भी कराया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार निर्मल मूंदड़ा एवं आभार प्रदर्शन सेल्समैन प्रकाश व्यास के द्वारा किया गया।

Related Post