ग्राम पालसोड़ा की प्राथमिक साख सहकारी संस्था में मनाया अन्नमहोउत्सव, सेकड़ो हितग्राहियों को मिला निःशुल्क राशन, पढ़िए पुरी खबर

योगेश बैरागी August 8, 2021, 8:07 am Technology

पालसोड़ा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में अन्न योजना का शुभारंभ के साथ अन्न महोउत्सव मनाया गया। नीमच जिले के अंतर्गत ग्राम पालसोड़ा की प्राथमिक साख सहकारी मर्यादित संस्था पालसोड़ा में आज अन्न महोउत्सव भव्य रूप से मनाया गया ! सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन कर, कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच सुखीबाई जाटव, उपसरपंच दुर्गाशंकर उपाध्याय, जिला भाजपा सदस्य रामनारायण जाट, ज.अ. प. वालेंटियर अनिता सेन, अर्जुन जाट मंचासीन थे ! कार्यक्रम के दौरान शासन द्वारा प्रेषित पत्र का वाचन रामनारायण जाट द्वारा किया गया ! वही कार्यक्रम में कोरोना काल मे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं-पत्रकारो का भी सम्मान किया गया ! कार्यकम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आमजन को सम्बोंधित भी किया गया ! कार्यक्रम के दौरान सहकारी संस्था अध्यक्ष राधेश्याम जाट, संस्था प्रबंधक गोविंद व्यास सहित संस्था स्टाफ, पंचायत स्टाफ, जनअभियान परिषद समिति, आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहित आमजन अच्छी संख्या में उपस्थित थे ! वही कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण राठौर द्वारा किया गया !

Related Post