हर्कियाखाल बालाजी मन्दिर पर संगीतमय सुंदरकांड 7 अगस्त को, कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा वॉरियर्स का सम्मान

Neemuch headlines August 6, 2021, 7:18 pm Technology

नीमच। समाज मे धार्मिक जन जागृति लाने हेतु संगीतमय सुंदरकांड और कोरोना काल विषम परिस्थितियों में जनसेवा में लगे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने 7 अगस्त को हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर वृहद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित रखा गया है। आयोजनकर्ता पं शैलेष जोशी ने बताया कि जन जागरण सर्वसमाज नीमच के तत्वावधान में 31 बालाजी मंदिरों पर बड़े स्तर पर सुंदरकांड व कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में की 7 अगस्त 6 ठा संगीतमय सुंदरकांड एवं कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर हर्कियाखाल बालाजी के परम भक्त पं लक्ष्मीनारायण शर्मा व मंदसौर के विख्यात श्रीरामकथा कथावाचक पं दशरथ शर्मा का विशेष रूप से सानिध्य प्राप्त होगा। उक्त धार्मिक व जन कल्याण के आयोजन के विशिष्ट अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, न्यायाधीश शिवकुमार दागोड़े, न्यायाधीश अनीष मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश, अध्यक्ष जिला न्यायालय विनोद शर्मा, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज, मनोहरसिंह सिसोदिया, अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज सचिव अनिलसिंह परिहार द्वारा कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र व मास्क भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।

Related Post