झाड़ा के ग्राम गोपालपूरा मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, आतिशबाजी श्रावन के फूहारे व रिमझिम बारिश के साथ निकली कलश यात्रा

दिलीप बोराना August 6, 2021, 7:17 pm Technology

मल्हारगढ़। मल्हारगढ तहसील के गांव गोपालपूरा मे समस्त ग्रामवासीयो द्वारा सातदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया, जिसमे 6 अगस्त शुक्रवार को ढोल ढमाको व आतिशबाजी के साथ कलश यात्रा निकाली गई। पंचायत भवन के पास से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो कि पूरे गांव मे ढोल ढमाको के साथ पूरे गांव मे होती हुई वापिस कथा स्थल पहूची। उसके बाद कथा का आयोजन शूरू हुआ। ग्रामिणो ने बताया कि समस्त ग्रामवासीयो द्वारा गांव मे भागवत कथा का आयोजन रखा गया जो कि 6 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित होगा। जिसमे कथा का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। कथा स्थल पंचायत के पास रखा गया वही बताया कि कथा वाचक परम् पूज्या संत श्री सज्जन जी महाराज (राधे स्वामी साध्वी जी जोधपूर वाले के मुखार विंद से कथा का वाचन किया जायेगा। इस अवसर पर कई ग्रामिण व महिला मौजूद रही। इस दौरान गाव के मुख्य मार्गो से कलश को सिर पर लेकर कलश यात्रा निकाली गई।

Related Post