ग्राम धामनिया(झांझरवाड़ा) की जनता है कोरोना वैक्सीन से वंचित उपस्वास्थ्य केंद्र धामनिया पर भी हो वैक्सीनेशन

Neemuch headlines August 6, 2021, 5:46 pm Technology

धामनिया। शासन द्वारा जिले में हर जगह वैक्सीन सेंटर आयोजित कर जनता को कोविड वैक्सीन लगाये जा रहे लेकिन वहीँ ग्राम धामनिया झांझरवाड़ा की जनता वैक्सीन से वंचित है एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक देने को आमादा है लेकिन ग्राम धामनिया की तरफ जिम्मेदारों का ध्यान ही नही जा रहा लगभग 75% जनता आज भी वेक्सीनेशन से वंचित है जबकि उक्त ग्राम जिले के समीप स्थित है और जनता गांव धामनिया उपस्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन आकर वैक्सिनेशन टीकाकरण की पूछताछ करते लेकिन उन्हें सन्तोषजनक जवाब प्राप्त नही होने पर निराश हो लौटना पड़ता पूर्व में इस गांव के लिए डोज आये थे चूँकि धामनिया ग्राम पंचायत होने से क्षेत्रीय ग्रामीण जनता को लाभ मिला जिस कारण ग्राम की जनता वैक्सीन से वंचित रही ग्राम वासियो की शासन से अनुरोध है की जिम्मेवार ध्यान दे और जल्द से जल्द बाकि ग्रामवासियो का भी वैक्सीनेशन हो सकें।

Related Post