पत्रकार शाहिद अंसारी के जन्मदिवस की याद पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओ ने किया 120 यूनिट रक्तदान, लगभग 100 लोग बिना रक्तदान किये लौटे पढ़े खबर

दिलीप बोराना August 6, 2021, 4:41 pm Technology

मनासा। शासकीय चिकित्सालय में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन गांव पड़दा निवासी शाहिद अंसारी की याद में जन्मदिन के अवसर पर किया गया। शिविर में 120 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। शिविर का शुभारंभ अवसर पर शाहिद अंसारी (पत्रकार) के परिवारजन एवम मनासा चिकित्सालय के BMO डॉ निरूपा झा, पूर्व डॉक्टर आर .के. जोशी सहित पूरा स्टॉफ उपस्थित रहा। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। इसके बाद भी बड़ी संख्या में रक्तदाताओं की लंबी कतार लगी रही। 120 यूनिट होने के बाद करीब 100 युवा को बिना रक्तदान किये ही लौटना पड़ा। शाहिद अंसारी (पत्रकार) के छोटे भाई डॉक्टर साजिद अंसारी ने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

Related Post