अवेध शराब फैक्टरी मामले में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को आरोपी बनाए जाने से आक्रोशित संगठन ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

Neemuch headlines August 6, 2021, 4:20 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश के रतलाम में अवैध शराब फैक्ट्री के मामले में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को भी आरोपी बनाया और उन पर गिरफ्तारी के लिए 10000 का इनाम घोषित किया। जिसके बाद श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना समस्त राजपूत समाज सेवी संस्थाओ के सदस्यों में पुलिस की कार्रवाई से आक्रोश दिखाई दिया और पुलिस की इस कार्रवाई को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने लगातार समाज हित में मुद्दे उठाने के कारण द्वेशता पूर्ण बताया। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की रतलाम पुलिस की शराब मामले में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के खिलाफ की कार्रवाई से आक्रोशित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने आज नीमच कलेक्टर कार्यालय में एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। नीमच कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नीमच जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह रूपपुरा ने रतलाम पुलिस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप लगाया साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि करणी सेना द्वारा जीवन सिंह की अगुवाई में समाज हित में सैकड़ों आंदोलन किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप रतलाम एसपी गौरव तिवारी द्वारा उन्हें लगातार किसी ने किसी केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है और तीन-चार दिन पूर्व जावरा में मोहिन खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसे 4 दिन तक पुलिस ने अपने हिरासत में रखा और साथ ही आरोप लगाए कि उसे जबरदस्ती दबाव बनाकर जीवन सिंह को आरोपी बनाया गया और उन पर 10000 का इनाम घोषित किया गयाम श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार पिंकी साठे को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस अवसर पर नीमच जिला से सभी तहसीलों के करणी सैनिक समस्त राजपूत समाज समाजसेवी संस्थाएं वह अन्य कई सामाजिक संस्थाएं उपस्थित थी।

Related Post