Latest News

सिंगोली पटियाल मार्ग आज फिर हुआ अवरुद्ध, कल खबर के बाद नगर परिषद द्वारा जेसीबी से टुटे मार्ग पर डलवाई गई मिट्टी बरसात के पानी के साथ बहने से आवागमन फिर हुआ बाधित

प्रदीप जैन August 6, 2021, 4:18 pm Technology

सिंगोली। सिंगोली तहसील मुख्यालय पर निचले बंधे पर बनी पुलिया जो सिंगोली-पटियाल मार्ग है जिस पर गत वर्ष फिल्टर प्लांट एवं सिवरेज लाईन के पाईप डालने वाले ठेकेदार ने पाईप डालने के लिए वर्षो से बने मार्ग को खोद कर पाईप लाईन डाली और मार्ग खोदने के बाद उसको सही नही करते हुए खानापूर्ति करते हुए मिट्टी डाल कर भरपाई कर दी जिसका परिणाम यह रहा की हालं ही मे हुई बरसात के कारण वो सारी मिट्टी बह कर चली गई और मार्ग क्षतिग्रस्त होकर अवरुद्ध हो गया।

इस बात के समाचार जब समाचार पत्र मे प्रमुखता से लगे तो आनन फानन मे नगर परिषद द्वारा कल जेसीबी के माध्यम से क्षतिग्रस्त मार्ग पर कच्ची मिट्टी डलवा कर मार्ग को चालु किया गया परन्तु रात मे हुई बरसात से नगर परिषद द्वारा कल डलवाई गई सारी मिट्टी बहकर चली गई जिसके कारण आज फिर सिंगोली-पटियाल मार्ग अवरुद्ध हो गया ओर इस मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरो को मजबूरन टुटे मार्ग और बहते पानी मे होकर आना जाना पड़ रहा है। ऐसी दशा मे कभी भी कोई हादसा होने की पुरी संभावना बनी हुई है। क्षैत्र के लोगो का कहना है की प्रशासन के अधिकारियो को अवगत करवाने के बाद भी समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई है यह बडा विचारणीय प्रश्न बना हुआ है। जिला कलेक्टर महोदय इस विषय को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तुरंत इस मार्ग का स्थाई हल निकालने का प्रयास करे अन्यथा यहां पर कोई भी बडा हादसा गठीत हो सकता है।

Related Post