जिला प्रशासन का निर्णय- हरियाली अमावस्या पर कोरोना महामारी के चलते पर्यटन क्षैत्र मेनाल व जोगणिया माता मंदिर 7--8 अगस्त को पूर्णतया रहेगा

प्रदीप जैन August 5, 2021, 10:20 pm Technology

 सिंगोली। मध्यप्रदेश की सीमा से लगे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान कार्यालय में, संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी की अध्यक्षता में आवश्यक मीटिंग हुई जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुये हरियाली अमावस्या पर 7 व 8 अगस्त को 2 दिन के लिए मेवाड -मालवा के आस्था का केन्द्र जोगणिया माता मंदिर व पर्यटक स्थल मेनाल क्षैत्र में झरना व आसपास का क्षैत्र बंद रहेगा। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा , तृप्ति विजयवर्गीय, पुलिस उप अधीक्षक बेगू राजेंद्र सिंह जैन, तहसीलदार बेंगू गोपाल लाल बंजारा, थानाधिकारी बेंगू रतन सिंह, गिरदावर किशोर सिंधी, रावडदा सरपंच राजकुमार सेन सचिव रामचंद्र मीणा, मेनाल पुरातत्व विभाग के मुकेश पारीक वन चौकी जोगणिया माता से तेज सिंह शक्ति पीठ संस्थान के व्यवस्थापक लाल सिंह परिहार इस दौरान उपस्थित रहे।

आज उक्त मीटिंग में प्रशासन एवं सदस्यों ने संयुक्त रुप से निर्णय लिया की जनहित में विश्वव्यापी महामारी कोरोना से अत्यधिक भीड़ में एक दूसरे से संक्रमण के बचाव हेतु निर्णय लिया गया कि हरियाली अमावस्या को दिनांक 7 एवम 8 अगस्त को 2 दिन के लिए श्री जोगणिया माता शक्ति पीठ मंदिर में दर्शन श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतया बंद रहेंगे मंदिर का मुख्य द्वार बंद रहेगा, एवं श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ परिसर एवं.... पर्यटक स्थल मेनाल क्षेत्र में भी आने की इजाजत नहीं होगी।

मेनाल, झरना, मंदिर एवं मेनाल समीपवर्ती वन क्षेत्र मैं पर्यटकों को जाने की इजाजत नहीं होगी :-

श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ एवं पर्यटक स्थल मेनाल जाने वाले सभी रास्तों को पूर्ण नियंत्रण के साथ बंद रखे जाएंगे सभी रास्तों पर बेरी केटिंग कर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। उक्त दोनों स्थलों पर दोनों दिन समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान शनिवार व रविवार दिनांक 7 व 8 अगस्त को पूर्णतया बंद रहेंगे श्री जोगणिया माता शक्ति पीठ मंदिर में नियमित पूजा पाठ, श्रृंगार, भोग, आरती अनुष्ठान एवं नियमित व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहेगी । चितौड़गढ़ के जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन तथा जोगणिया माता शक्तिपीठ संस्थान के आज हुये निर्णय से लगता है प्रशासन पुरी तरह से सजग है और कोरोना महामारी के चलते इससे सुरक्षित कदम माना जा रहा है।

Related Post