ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन ने बिजली बिल की वृद्धि को लेकर बिलों की होली जलाई धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

-विकास सुथार August 5, 2021, 7:52 pm Technology

जीरन। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश व जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन के तत्वाधान में विद्युत विभाग कार्यालय पर बढ़ती हुई बिजली की दरों को लेकर उग्र प्रदर्शन करते हुए धरना प्रदर्शन विद्युत बिलों की होली जलाई व ज्ञापन दिया। इस मौके पर कांग्रेस जनों ने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में इंदिरा ग्रह ज्योति योजना वह इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत जहां आम उपभोक्ताओं को 100 यूनिट के ₹100 के बिजली के बिल जमा कराने पड़ते थे जिससे 90% उपभोक्ता लाभान्वित हुए थे वही इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत 10 एचपी के विद्युत पंपों के बिल भी आधे कर दिए गए थे। जिससे लगभग 23 लाख किसान बंधु लाभान्वित हुए थे इन सारी जनहित की योजनाओं को बंद कर भाजपा शासन द्वारा लगातार विद्युत उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है। कोरोना काल के बाद विद्युत बिल माफ करने के बजाए बड़े हुई दरों के साथ जबरन वसूली की जा रही है। जिससे आम उपभोक्ता पर भारी पड़ रहा है कांग्रेसजनों ने मांग की है। उक्त बिजली की बढ़ी हुई दरों में सुधार कर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जाए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक पूर्व युवक कांग्रेस महासचिव तरुण बाहेती मंडलम अध्यक्ष मोहन सिंह जाट पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण सगवारिया सेक्टर अध्यक्ष मुकेश पाटीदार पूर्व पार्षद दिलीप भानेज शांतिलाल राठौर सुरेश जारेरिया यशवंत सगवारिया विनोद अहिरवार कमलेश अहिरवार युवक कांग्रेस जिला महासचिव देवी लाल गायरी हरबार सरपंच किशन लाल अहिरवार सेक्टर अध्यक्ष विनोद पाटीदार राकेश मेरावत मुकेश मेरीवाला विनोद राठौड़ गोविंद कुडीवाला सत्यनारायण पंचायत ओमप्रकाश बैरागी हरबार दीपेश पाटीदार श्याम गुर्जर बरखेड़ा पहलाद पाटीदार प्यार चंद पड़ासली जीतू बैरागी सहित कई कांग्रेसजन व विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन युवा नेता पवन शर्मा ने किया व आभार युवक कांग्रेस नेता मानसिंह जाट हरबार ने व्यक्त किया।

Related Post