बिजली के बिलों में बेहताशा वृद्धि और विभाग की अव्यवस्थाओ को लेकर सिंगोली में कांग्रेस ने विद्युत अभियंता को दिया ज्ञापन

Neemuch headlines August 5, 2021, 7:47 pm Technology

सिंगोली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिशा निर्देश और जिला कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजकुमार अहीर के निर्देश पर गुरुवार को भाजपा सरकार द्वारा बिजली के बिलों में की जा रही बेहताशा वृद्धि और नगर में विभाग की व्याप्त समस्याओं को लेकर सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस नगर कांग्रेस युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मध्य प्रदेश पश्चिमी विद्युत वितरण केंद्र के मुख्य अभियंता होकम सिंह पाटीदार को ज्ञापन दिया। कांग्रेसजनों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में नगर और क्षेत्र में विद्युत की समस्या व्यापक रूप ले चुकी है नगर और ग्रामीण अंचलों के खंभों पर पर्याप्त लैंप नहीं है और जो लगे हैं वह भी बंद पड़े हैं जिसके कारण अंधेरा छाया रहता है और आम जनता को काफी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है वर्षा ऋतु के चलते जहरीले जानवरों के काटने का भय भी बना रहता है नगर के अधिकांश खंभों मैं करंट फैल रहा है जिसकी वजह से आए दिन गायों की मौत हो रही है जिसे भी तत्काल सुधारा जाए लापरवाही की स्थिति में कभी भी बड़ी दुर्घटना होकर जनहानि हो सकती हैं कांग्रेस जनों ने ज्ञापन में यह भी मांग की कि सभी प्रकार के विद्युत मीटर की रीडिंग मीटर में अंकित रीडिंग के अनुसार नियत समय पर ली जाए अंदाज़ और देरी से रीडिंग लेने पर उपभोक्ताओं पर अनावश्यक आर्थिक भार पड़ता है जिसको तत्काल सुधारा जाए तथा इन दिनों बिजली के बिल भी उपभोक्ता और किसानों को गलत व मनमाने ढंग से दिए जा रहे हैं। जिस पर भी अंकुश लगाया जाए और उनमें सुधार कर आम उपभोक्ताओं को राहत प्रदान कर पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में दिए गए बिजली बिलों के अनुसार दिए जाए व गरीबों के बिल माफ किए जाएं। ज्ञापन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मोहम्मद मेंव, पूर्व नगर अध्यक्ष शोभागमल नागौरी, संजय नागौरी एडवोकेट, जमनालाल सेन, अंकित हरसोरा, महेश सुतार, धीरज मोटानाक, संजय मेहता फैशन, निशीकांत शर्मा, ख्वाजा हुसैन, नानालाल धाकड़, राजेश तवर, अजहर नवाब, आजाद उस्ताद, पिंकेश माली, दीपक तिवारी, रवि जंगम, जमील मेंव, सहित कई कार्यकर्ता और महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Related Post