कोरोना वॉरियर्स का भावपूर्ण सम्मान समाज का नैतिक दायित्व

Neemuch headlines August 4, 2021, 5:22 pm Technology

सर्व समाज द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान अनुकरणीय पहल- एन के पाटीदार

नीमच। वैश्विक महामारी कोविड-19 की पहली व दूसरी लहर में मानवता की सेवा में तत्परतापूर्वक कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स हम सबके लिए सम्मानीय व प्रेरणास्रोत है। इनका भावपूर्ण स्वागत व सम्मान समाज का नैतिक दायित्व है। इसी भाव को लेकर जनजागरण सर्व समाज द्वारा आयोजित कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह अनूठी व अनुकरणीय पहल है। जब समाज अपने बीच मे ही रह रहे कोरोना वारियर्स का इस प्रकार भावपूर्ण सम्मान करता है तो निश्चित है ऐसे कोरोना वारियर्स का उत्साह बढ़ता है। उक्त विचार डॉ. एन के पाटीदार प्राचार्य- पी जी कॉलेज मनासा द्वारा जन जागरण सर्व समाज द्वारा श्रृंखलाबद्ध रूप से आयोजित हो रहे संगीतमय सुंदरकांड व कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह के पाँचवे कार्यक्रम में करमेश्वर बालाजी मंदिर शिक्षक कालोनी नीमच पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। भगवत कथावाचक जयमाला दीदी ने भगवान के नाम स्मरण की महिमा का सुंदर चित्रण करते हुए भजनों की प्रस्तुति देकर सभी उपस्थित मातृशक्ति व समाजजनों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। सर्वकल्याण व धार्मिक आयोजन में उपस्थित अथिति डॉ एल आर अग्रवाल, डॉ प्रियंका जोशी, डा आशीष जोशी, मुकेश सहारिया (वरिष्ठ पत्रकार) एन के पाटीदार, सुश्री मधु शर्मा,बी एल धनोतिया, धर्मेश पुरोहित एवं आयोजनकर्ता पं शैलेष-प्रमिला जोशी द्वारा कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र व मास्क भेंटकर सम्मानित किया गया।

*इन कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान:-

कार्यक्रम में दिनेश शर्मा, कपिल नागदा, महेंद उपाध्याय, दीपक किलोरिया (मीडियाकर्मी), ममता परिहार, अंजुला परमार (आंगनवाड़ी), रविंद्रसिंह ठाकुर, गोपालसिंह राणावत, आशीष गेहलोत, संध्या गेहलोत, सुनयना सिंह, नंदकिशोर पाटीदार, विनोद शर्मा, पवन शर्मा, भावना व्यास, रेखा पटवा, आजाद शर्मा, सविता तुगनावत (शिक्षा विभाग), इंजीनियर राजेन्द्र त्रिवेदी (सिंचाई), अनिलकुमार पांडे(PHE), रेखा तिवारी (महिला बाल विकास), शिवमंगलसिंह, अनिल कुमार पांडे, ललित राठी, विजय माली, कृष्णा मेहरा,(समाजसेवी), कुसुम गेहलोत, नीलम परमार, सरोज गोड़ आदि कोरोना वारियर्स को सम्मामित किया गया।

इस अवसर पर करमेश्वर बालाजी समिति के अध्यक्ष धर्मेश पुरोहित, बी एल धनोतिया, श्याम ओझा, राजेन्द्र त्रिवेदी, मुकेश सहारिया, विजय जोशी, दिलीप दुबे द्वारा कोरोना काल मे मंदिर पर नित्य सेवा के लिए वयोवृद्ध श्रीमती ललिता पांडे व श्री सी एम पोरवाल का श्रीफल व उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया आभार राजेन्द्र व्यास द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश सहारिया द्वारा किया गया।

Related Post