जिले के ग्राम दारुखेड़ा में 230 लोगो को कोविड़ वैक्सीनेशन की गयी

Neemuch headlines August 4, 2021, 5:03 pm Technology

नीमच। आज दिनांक 4 अगस्त 2021 को ग्राम खेड़ा दारू में कोविड-19 के वैक्सीनेशन का पहली बार सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। टीकाकरण हेतु आए हुए सभी नागरिक बंधुओं ने व्यवस्था के अनुसार पंक्तिबद्ध होकर बारी बारी से आकर टीकाकरण अभियान में भाग लिया, जिसमें महत्वपूर्ण रूप से गांव की एक बुजुर्ग 85 वर्षीय माताजी एवम् 70 वर्षीय काका साहेब ने भी उत्साह से टीका लगवाया। ग्रामीणजनों ने पूरा टीकाकरण अभियान शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में सहयोग दिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिसमें मुख्य रूप से ANM उमा पंवार ने बड़े ही उत्साह के साथ काम करते हुए कुल 230 लोगों को कोविशिल्ड टीका लगाया, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता व चौकीदार ने भी व्यवस्था में सहयोग किया।

गांव खेड़ादारू के ग्रामीणजनों ने कोविड महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण के लिए केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार के साथ ही नीमच जिला शासन एवम स्वास्थ्य विभाग व BMO डॉ. पांचाल का धन्यवाद देते हुए इच्छा व्यक्त करी की इस प्रकार के आयोजन आगे होते रहने चाहिए।

Related Post