फिर सामने आई विद्युत विभाग की लापरवाही, नगर के विद्युत पोलो में आ रहा करंट

Neemuch headlines August 3, 2021, 8:15 pm Technology

आज फिर नगर में अलग-अलग घटनाओं में दो गायों को लगा करंट जागरूक नागरिकों ने बचाया

सिंगोली। नगर में आज मंगलवार को सुबह बरसात की रिमझिम झड़ी के बीच लगे विद्युत पोलो में फैले करंट के संपर्क में आने से दो गाये अचेत होकर गिर पड़ी जिसमें पहली घटना प्रातः आठ बजे नगर के व्यस्ततम तिलस्वा चौराहे पर घटित हुई वह दूसरी घटना नगर के बीच स्थित वार्ड नंबर ग्यारह पिपलीपुरा मैं घटित हुई जहां पर गाये विद्युत पोलों के संपर्क में आने से छटपटा व अचेत होकर गिर रही थी गायों को गिरते देख आसपास के रहवासी उनकी मदद के लिए पहुंचे तो उन्हें भी करंट लगने का आभास हुआ जैसे तैसे नागरिकों ने सूखी लकड़ीयो की सहायता से गायों को फेले करंट की जगह से हटाकर तुरंत विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई को बंद करवाया मंगलवार को नगर में अलग-अलग जगहों तिलस्वा चौराहै व रहवासी क्षेत्र पीपलीपूरा में गठित घटनाओं में यह गनीमत रही कि पोलो में और उनके आसपास फैले करंट की चपेट में कोई नहीं आया अन्यथा नगर में बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी घटित घटनाओं की सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों द्वारा बताया गया की लगातार बारिश होने के कारण पोलो में करंट फैल रहा है जिसकी मुख्य वजह अक्सर पोलो पर बंदर के कूदने व गिलहरी द्वारा खंभों पर घोंसला बनाते वक्त तारों को छीलने व कुतर देने की वजह से हो रही हैं बताया गया।

सवाल जो नागरिक विभाग से पूछ रहे हैं:-

आज नगर में अलग-अलग जगहों पर गठित हुई घटनाओं में मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों के द्वारा बताया गया कि डाली गई केबलों और पोलो पर बंदरों के कूदने व गिलहरी के घोंसला बनाते वक्त केबलों को कुतर देने की वजह से करंट फैलने से हो रही है बताया गया तो फिर विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत कटौती कर किन चीजों का मेंटेनेंस किया जाता है क्या यह विभाग की घोर लापरवाही नहीं तो और क्या है या फिर विभाग नगर में बड़ी दुर्घटना गठित होने का इंतजार कर रहा है।

नगर के नागरिकों ने पोलो पर प्लास्टिक कोटेड केसिंग पाइप लगाकर जनता को जागरूक करने की की मांग:-

उज्जवल भारत अभियान के महासचिव महेंद्र सिंह राठौड़ सहित नगर के नागरिकों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि विभाग द्वारा नगर में जहां-जहां भी लोहे के विद्युत पोल लगाए गए हैं उन पोलो पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पांच से छे फीट प्लास्टिक से निर्मित केसिंग पाइपो को लगाया जाए ताकि आए दिन हो रही घटनाओं पर लगाम लग सके और कोई बड़ी दुर्घटना को होने से रोका जा सके नागरिकों ने विद्युत विभाग सहित स्थानीय नगर परिषद से भी मांग की कि सामूहिक रूप से अलाउंस करवा कर नगर वासियों को बिजली के पोलो से सावधान व सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाए।

नगर में मंगलवार को घटित घटना को रोकने में इनका रहा सराहनीय कार्य:-

नगर में विद्युत पोलों और उनके पास फेले करंट की वजह से चिपकी गायों को छुड़ाने में नगर के अनिल गंधर्व अशोक मेहर गोपाल गंधर्व भेरूलाल मैहर हाफिज खान दिनेश गंधर्व सुमित कुमार पिंटू शर्मा रामप्रसाद राठौड़ सोहन लाल राठौर का सराहनीय कार्य रहा जिन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए गायों को काल के ग्रास में जाने से बचा लिया।

Related Post