कुकड़ेश्वर में सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर पर्यटन विभाग के निर्माण कार्य की खुली पोल, आस्था का बन रहा मजाक

विनोद पोरवाल August 3, 2021, 7:59 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर विगत चार, पांच वर्ष पूर्व पर्यटन विभाग द्वारा निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण कार्य करवाया गया, जो कार्य बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय रहा। लेकिन पर्यटन विभाग द्वारा करवा गए विकास कार्य के निर्माण काम स्वयं गुणवत्ता व निर्माण कार्य के घटिया होने की पोल खोल रहा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण महादेव मंदिर पर सभागृह के बाहर बने ग्राउंड पूरा बैठ गया इसी प्रकार महादेव मंदिर के तालाब घाट की सिंढ़ीयो फर्स चौके खुलने लगें स्टेज आदि जगह पर फर्श उखड़ रहें जो पर्यटन विभाग के द्वारा करवाए गए कार्य की पोल खोल रहे। लेकिन संबंधितो की अनदेखी या कुछ और के चलते नगर की शान राजाधिराज महादेव मंदिर पर पर्यटन विभाग द्वारा करवाया निर्माण कार्य अपनी गुणवत्ता स्वयं बयां कर रहा है संबंधित विभाग ध्यान देकर शिघ्र रिपेरिंग करवायें उक्त मांग नगरवासियों ने वर्तमान की मंदिर व्यवस्थापन समिति के कार्यवाहक प्रशासन व नायब तहसीलदार कुकड़ेश्वर से मांग की है कि शीघ्र ही उक्त संबंध में ध्यान देकर संबंधित विभाग से शीघ्र ही निर्माण कार्य की रिपेयरिंग करवाने के साथ देख रेख की मांग महादेव के भक्तों व नगर वासियों ने की।

Related Post