सिंगोली में देव तलाई की दीवार टूटी, लोहे का रेलिंग भी गिरा, नागरिकों ने जताई बड़ी दुर्घटना की आशंका

एमडी मंसूरी August 3, 2021, 12:08 pm Technology

 सिंगोली। कस्बे में प्राचीन समय से आस्था का प्रतीक रही देव तलाई की सुरक्षा दीवार जो हाल ही में निर्मित हुई थी, बीती रात ढह गई है,जबकि दीवार के उपर लगा लोहे का रेलिंग भी गिर गया है ऐसे में लोगों ने दुर्घटना की संभावना जताई है। देव तलाई मंदिर रख रखाव समिति से संबद्ध सदस्य दिनेश जोशी ने बताया कि देव तलाई में जल भराव क्षमता बढ़ाने और सौंदर्यीकरण के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार का लगभग सौ फीट तक का हिस्सा टूट गया है जबकि दीवार के ऊपरी हिस्से पर 50 फीट लंबी दरार पड़ी हुई है, जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है। उनका मानना है कि इस समय सावन मास चल रहा है और मंदिर पर भक्तो की आवाजाही लगी रहती है, जबकि पास ही जैन स्थानक भी है और वहां भी लोगों का आना जाना लगा रहता है, ऐसे में देव तलाई के क्षतिग्रस्त हिस्से में दुर्घटना का भय बना हुआ है। दिनेश जोशी ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि उक्त क्षतिग्रस्त हिस्से को तुरंत दुरस्त करवाया जाए।

Related Post