भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरश्रा परिषद जिला इकाई द्वारा मास्क एव सेनेटाइजर बाटे गए।

Neemuch headlines August 2, 2021, 7:42 pm Technology

नीमच। कोरोना महामारी के सक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन एव स्वयंसेवी सस्थाने हर सम्भव प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरश्रा परिषद के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा आज शासकीय चिकित्सालय में मरीजो एव आमजन को मास्क व सेनेटाइजर वितरण का कार्य किया गया। भारतीय मानवाधिकार जिला प्रभारी गुलाबचंद्र बारोड ने बताया कि मरीजो एव उनके रिश्तेदारों, आमजनों को मास्क एव सेनेटाइजर वितरित किये गए। कोरोना रोकथाम एव सम्भावित तिसरी लहर को देखते हुए नियमित उपयोग करने की बात कही गई।अभी भी हमारी आबादी के 70/ जनता माक्स का उपयोग नही कर रही है जिसको निरंतर जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही वेक्सिनेशन सम्बधी जागरूकता का अभियान भी परिषद द्वारा चलाया जा रहा हैं। एव पूर्व में भी लॉकडाउन के समय मे परिषद द्वारा गरीबो को राशन उपलब्ध करवाने सम्बधी मानवसेवी कार्य सुचारू रूप से निरंतर किये जा रहे है।

इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन कंसलटेंट निधी, सीनियर टीटमेंट लेब सुपरवाइजर दिलीप शर्मा, सत्येन्द्र राठौड़ ब्लडबैंक, उमेश तोमर मप्र पुलिस एव इंदौर जिला सचिव जितेंद्र बाकलीवाल, जिला अध्यक्ष आबिद नियारगर, तहसील नीमच प्रमुख पुष्पेंद्रसिंह शक्तावत, जावद तहसील प्रमुख हर्षद राजोरा, एव सदस्य जितेंद्र राठौर, नवीन राजोरा, मोहम्मद जाफर, मुकेश बेरागी, मोहम्मद लाला नियारगर, धनराज पाटीदार, अमन जेन, बाबूखान शेख, राकेश धनगर, असलम शेख, परमानन्द गायरी समस्त टीम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post