नीमच! शासन निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण ‘‘अन्न योजना’’ अन्तर्गत जिले में 07 अगस्त को सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर ‘‘अन्न उत्सव’’ समारोहपूर्वक मनाया जाए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। उचित मूल्य दुकानों की रंगाई-पुताई, साफ- सफाई, योजना की जानकारी संबंधी बोर्ड आदि लगाकर सुसज्जित करें। कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए एवं बारिश को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित किए जाए।
यह निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अन्न उत्सव की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि ‘‘ अन्न उत्सव’’ के दिन सभी राशन वितरण दुकानों पर उत्सव का माहौल हो, ऐसी व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए तथा सतर्कता समिति एवं क्राइसिस मैनेजमेंट को सूचित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम, केन्द्रीय सहकारी बैंक के आर.पी. नागदा, आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा, आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि ‘‘अन्न उत्सव’’ के वर्चुअली कार्यक्रम को प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। कार्यक्रम को देखने एवं सुनने की व्यवस्था सभी दुकानों पर की जाए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को थैले में राशन वितरित किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक दुकानों पर 100-100 व्यक्तियों को प्रतीकात्मक रूप से थैलों में राशन प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए थैलों, बैग की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। कलेक्टर ने कहा कि अन्न उत्सव के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के लिए एक- एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाये। नोडल अधिकारी 31 मई तक दुकान पर पहुंचकर ओके रिर्पोट प्रस्तुत करें। उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रदेश में 7 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रदेश की 25 हजार 435 राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण होगा। प्रत्येक दुकान पर प्रतीकात्मक रूप से 100 हितग्राहियों को थैले में राशन दिया जायेगा। दुकानों पर यह आयोजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए होगा। प्रदेश की सभी उचित मूल्य दुकानों पर 100-100 लोगों के जुड़ने से 25 लाख से अधिक व्यक्ति कार्यक्रम से जुड़ेंगे। साथ ही सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी प्रदेशवासी वर्चुअली जुड़ेंगे। यह प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का एक प्रमुख कार्यक्रम होगा। प्रत्येक दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया जायेगा।