महाराष्ट्र में भारी बारिश अब आफत का कारण बन चुकी है. यहां बारिश के कारण हालात दिन पर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं. अब महाराष्ट्र में भारी बारिश बाढ़ का कारण बन चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि पीएम मोदी ने आपदा में फंसे लोगों के सुरक्षित होने को लेकर कामना भी की. बता दें कि मुंबई में भारी बारिश खे कारण रेलवे, सड़क यातायात प्रभावित हुए हैं. ऐसे राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात बैठख बुलाकर बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति का जायदा भी लिया है. बता दें कि उन्होंने सभी संबंधित विभागों और एनडीआरएफ की टीम को हर तरह की आपात स्थिति से निपटने को लेकर तैयार रहने को कहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में तेज बारिश से आई बाढ़ के कारण हालात बिगड़ गए हैं और बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए NDRF की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
इस बीच महाराष्ट्र सरकार द्वारा सेना से भी बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने की अपील की गई है. बता दें कि गुरुवार के दिन भारी बारिश के कारण पुणे में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और ऊपरी गामी सेतु तथा सड़कें टूट गईं. हालांकि यहां किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने पुणे को लेकर बीते कल रेड अलर्ट भी जारी किया था, साथ ही कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था.
महाराष्ट्र में भारी बारिश से आया बाढ़, रेल व सड़क यातायात हुए बाधित, PM मोदी ने जताया मदद का भरोसा Mumbai में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, नवी मुंबई में बाढ़ में फंसे 120 लोग बचाए गए Bihar Flood: खतरे के निशान को पार कर गईं बिहार की प्रमुख नदियां, सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे लोग