Latest News

गुरूवार को नीमच जिले के 77 केन्द्रों पर 17 हजार लोगो को लगेगा कोविड का वैक्सीनेशन, नीमच शहर के 9 केन्द्रों पर स्लॉट बुकिंग से एवं अन्य सभी पर ऑन स्पॉट पंजीयन से होगा टीकाकरण

neemuch headlines July 21, 2021, 5:56 pm Technology

नीमच! कोविड टीकाकरण महा अभियान के तहत 22 जुलाई गुरूवार को नीमच जिले में 77 वेक्सीन सेंटर पर 17 हजार के लगभग वेक्सीन डोज लगाये जायेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि नीमच शहर में 9 केन्द्रों पर ऑनलाइन स्लोट बुकिंग से ही टीका लगाया जायेगा। नीमच शहर के लिए 22 जुलाई गुरुवार को होने वाले टीकाकरण के लिए 21 जुलाई बुधवार को प्रातः 11 बजे कोविन पोर्टल की लिंक (cowin.gov.in) ओपन कर दी गई है। जिस पर आमजन अपना स्लॉट बुकिंग कर टीका लगवा सकते है। जिला मुख्यालय पर स्लोट बुकिंग के माध्यम से ही टीका लगेगा, जबकि अन्य शहरो एवं ग्रामो में सीधे जाकर केन्द्र पर ओन स्पोट पंजीयन से टीका लगेगा। 22 जुलाई गुरुवार को 18 से अधिक आयु के सभी लोगो को कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जायेगी।

कोविशिल्ड का पहला टीका लगे जिन्हें 84 दिन से अधिक हो गए है, वे नागरिक नजदीकी सेंटर पर जाकर दूसरा टीका जरूर लगवा लें।

गुरुवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण :- महिला बस्ती ग्रह नीमच, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-2, शासकीय मॉडल स्कूल क्रमांक-2 परिसर नीमच, शासकीय कन्याशाला नीमच केंट, स्वर्णकार धर्मशाला सब्जी मंडी नीमच, बाल निकेतन विद्या मंदिर संजीवनी क्लिनिक बघाना,सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच, मांगलिक भवन इंदिरा नगर, शासकीय मीडिल स्कुल क्रमांक 1 नीमच सिटी (केवल ऑनलाइन स्लोट बुकिंग से ) नीमच ग्रामीण–जीरन, पालसोड़ा, चिताखेडा, बिसलवास, बोर्दिया, हरवार, जावी, कुचडोद, सावन, रेवली देवली, भरबडीया, नेवड, थदोली टीकाकरण किया जावेगा।

मनासा विकासखंड :– मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा, पड़दा, कंर्जाडा, अल्हेड, सोनडी, भदाना, बन्दा, राजपुरा, पालदा, पिपलिया रावजी, धाकनी, लसुडिया, आंतरी, चचोर, सांकरिया खेड़ी, बर्थुन, सेमली इस्त्मुरार, बालागंज, शेषपुर, सांडिया, लसुडी इस्त्मुरार, खजुरी, कचोली, चेनपुरिया, दांता, हासपुर, कदवासा में टीकाकारण किया जावेगा।

जावद विकासखंड :– नयागांव, सरवानिया, लासुर, अठाना,रतनगढ़, कांकरिया तलाई, झांतला, डिकेन सिंगोली, जावद, अथवाकलां, कदवासा, अलोरी, जाट, रामनगर, कानका, हनुमंतिया, अरनिया मामादेव, उपरेडा, गोठडा, ढाबा, जगेपुर मीणा, बावल, मोरवन, खेडा बांगरेड, मेलानखेडा में टीकाकरण किया जावेगा।

Related Post