Latest News

देश में ब्‍लैक फंगस के मामले 45 हजार के पार

Neemuch headlines July 21, 2021, 10:46 am Technology

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि 15 जुलाई तक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ब्‍लैक फंगस के कुल 45 हजार 432 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 21 हजार 085 प्रभावित लोगों का इलाज चल रहा है, वहीं 4 हजार 252 लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि बड़ी संख्या में ब्‍लैक फंगस रोगी (84.4 प्रतिशत) अतीत में कोविड​​​​-19 से पीड़ित थे। कोविड की दूसरी लहर के बाद ब्‍लैक फंगस के मामलों में वृद्धि हुई और स्वास्थ्य मंत्रालय ने व्यापक विश्लेषण और परामर्श के बाद समस्या के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं। ब्‍लैक फंगस और अन्य फंगल संक्रमण ऐसे लोगों में अधिक होते हैं जिनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होती है और वे मधुमेह, कैंसर जैसे रोगों से पीड़ित होते हैं।

Related Post