नीमच सिटी रावण रुण्डी में तुलसीजी एवं भगवान साक्षी गोपालजी का विवाह आयोजन हुआ संंपन्न

रमेश चन्द्र राठोर July 19, 2021, 2:09 pm Technology

नीमच। भगवान का पौराणिक प्रचलन से विवाह समपन्न हुआ! क्षैत्र की सुख शांति हेंतू इसमें रावण रुण्डी निवासी बलवंत(बबलू) सुपुत्र कमला बाई पति स्वर्गीय माधव लाल सिंदल की शादी समारोह एवं उनके परिवार में तुलसी जी के विवाह का कार्यक्रम रखा गया था। यह कार्यक्रम दिनांक 18 जुलाई रविवार 2021 को उप शिव नगर रावण रुण्डी में संपन्न हुआ, सभी रस्मों को साक्षी गोपाल मंदिर के पुजारी जी द्वारा संपन्न कराई गई। बारात भगवान श्री साक्षी गोपाल जी मंदिर राठौर समाज नीमच सिटी के यहां से रावण रुण्डी सिंदल परिवार के यहां लेजाई गई!

बारात प्रातः 9:00 बजे श्री साक्षी गोपाल जी मंदिर से शुभ मुहूर्त में नीमच सिटी के मुख्य बाजार में होते हुए एवं हर जग पर श्री गोपाल के सभी दर्शक एवं भक्तजनों ने दर्शन पूजन किया एवं बारातियों का स्वागत जगह-जगह समाज के परिवारों द्वारा किया गया! इसमें भगवान दूल्हे के वेश में रथ में विराजित थे समाज के परिवारों के कई परिवारों ने स्वल्पाहार, मिठाई ,ठंडा एवं शुद्ध जल की जगह जगह व्यवस्था की! पूरे रास्ते भर नीमच सिटी से रावण रुण्डी तक भगवान के स्वागत में स्वागत द्वार बनाए हुए थे! इस कार्यक्रम में सभी राठौर समाजजन आमंत्रित थे एवं बारात एवं बारातियों की व्यवस्था एक ही परिवार द्वारा साक्षी गोपाल जी को समर्पित की गई थी । इस शादी समारोह का संपूर्ण खर्चा दूल्हे के तरफ का सुरेचा चौहान परिवार द्वारा वहन किया गया एवं तुलसी जी के शादी विवाह का खर्च सिंदल परिवार रावण रुण्डी द्वारा वहन किया गया।

Related Post