बैचलर डिग्री और कंप्यूटर में डिप्लोमा हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. यह भर्ती परीक्षा 23-24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
राजस्थान में पटवारी के 4000 से ज्यादा पदों पर 29 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन राजस्थान पटवारी जॉब्स 2021 राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने पटवारी के 4207 पदों पर पिछले दिनों दोबारा आवेदन आमंत्रित किए थे. बोर्ड के नोटिस के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है.
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पटवारी के पदों पर आवेदन करने का यह आखिरी मौका है. वह स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. बोर्ड ने तय किया है कि इस भर्ती की परीक्षा 23-24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
आवेदन की जरूरी तारीखें:-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 29 जुलाई 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 29 जुलाई 2021
आवेदन फॉर्म करेक्शन की तारीख- 30 जुलाई 2021 से 5 अगस्त 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- 23 और 24 अक्टूबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अक्टूबर 2021
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा:-
पटवारी के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर साइंस का डिप्लोमा या इसके समकक्ष कोई कोर्स होना चाहिए. पटवारी के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
जनरल और ओबीसी क्रीमी लेयर कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये, अन्य राज्यों के कैंडीडेट्स के लिए 450 रुपये, ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर के लिए 350 रुपये, एससी-एसटी के लिए 250 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है. जान लें
आवेदन का तरीका:-
पटवारी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने से पहले राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध इस नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.