कुं रणजीत सिंह शक्तावत ने उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का साफा बांधते हुए चांदी की कटार भेटकर किया सम्मान

-ऋतिक माली July 16, 2021, 3:09 pm Technology

पिपलियामंडी। श्री राजपूत करणी सेना मूल मंदसौर जिला अध्यक्ष कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ठिकाना मुंदेड़ी हाल मुकाम रमा हवेली एवं मुंदेड़ी हाउस के नेतृत्व में भारी संख्या में राजपूत सरदारों के साथ में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट उद्योग मंत्री एवं मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह जी दत्तीगांव का पुष्प माला पहनाते हुए साफा बांधकर चांदी की कटार भेंट करते हुए सम्मान किया मंदसौर जिला विश्राम गृह श्री राजपूत करणी सेना मूल जिंदाबाद राजपूत एकता जिंदाबाद दादा राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा और माननीय मंत्री जी को विशेष समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन किया इस अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना मूल मंदसौर जिला संरक्षक ठाकुर साहब कमल सिंह, मंदसौर जिला स्वागत मंत्री प्रेम सिंह, नीमच जिला महामंत्री कुं राजेंद्र सिंह चंद्रावत,मंदसौर शहर अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, मल्हारगढ़ तहसील संरक्षक ठाकुर साहब यशपाल सिंह, मल्हारगढ़ तहसील उपाध्यक्ष कुंवर महिपाल सिंह, पिपलिया मंडी नगर संरक्षक ठाकुर साहब भारत सिंह सोनगरा ढिकणीया नगर अध्यक्ष भीम सिंह, मंदसौर नगर संयोजक कुं लोकेंद्र सिंह मंदसौर मीडिया प्रभारी केशव सिंह, दशरथ सिंह, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह चौहान, चंद्रपाल सिंह सोनगरा, अजय सिंह कुशवाह, प्रजापाल सिंह सोनगरा, भारत सिंह, संजय सिंह, सोहन सिंह भदोरिया,नरेंद्र सिंह चौहान,तेज सिंह, डूंगर सिंह सिसोदिया, शंभू सिंह सोनगरा, कुलदीप सिंह सिसोदिया, कान सिंह राणावत, लाला भाई, धर्मेंद्र, घनश्याम, देवेंद्र सिंह, श्याम सिंह आदि अनेक ने श्री राजपूत करणी सेना मूल के पदाधिकारी तथा सिपाही उपस्थित थे।

Related Post