Latest News

विके इंडिया ने संकल्पित मंदसौर को सोपी स्पॉन्सर की जिम्मेदारी, 18 जुलाई से दिखेंगे मन्दसौर के रोड़ ट्रैक पर मेराथन किंग विष्णु खारोल

Neemuch headlines July 11, 2021, 6:06 pm Technology

मन्दसौर। विश्व के 192 देशों को पीछे छोड़ने की जीद्द को लेकर बैठे विष्णु खारोल 15000 किलोमीटर की सबसे लंबी दूरी की दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए वाघा बॉर्डर पंजाब पहुंचे थे वहां से उन्होंने कन्याकुमारी तक की दौड़ पूरी भी कर ली बिना स्पॉन्सर के अगर वह चाहते थे तो उनको स्पोंसर मिल भी जाता लेकिन वह पूरी दुनिया को बताना चाहते थे कि टैलेंट ओर मेहनत कभी भी साधनो की मोहताज नहीं होती जब देश पूर्णता लोगडाउन था उस समय भी वह प्रधानमंत्री के बनाए गए आत्मनिर्भर अभियान के तहत उन्होंने काम किया जब देश कोरोना महामारी में पूरी तरह जकड़ा हुआ था उस समय भी वह ट्रैक पर अकेले दिख रहे थे

वाघा से कन्याकुमारी तक की दूरी उन्होंने 80 दिनों में 3910 किलोमीटर कमप्लीट की अब आगे मंदसौर और मध्य प्रदेश के 51 जिलों में दौड़ेंगे इस दौड़ में विशेष कोच रहेंगे है उनके साथ (पेहलाद सिंह राजपूत) रखेंगे वीके इंडिया का पूरा ख्याल

इस दौड़ की सराहना मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति ने भी विके इंडिया का स्वागत किया। इसके बाद सीतामऊ जनपद में भी तहसीलदार सीओ और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल और कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Related Post