Latest News

आधार कार्ड में नाम या एड्रेस बदलना है? जानिए कितने पैसे देने पड़ेंगे और कितने लगेंगे दिन

Neemuch headlines July 11, 2021, 12:17 pm Technology

आधार कार्ड अब बैंकिंग कार्यों से लेकर सरकारी योजनाओं में सबसे अहम दस्तावेज हो गया है. अब आधार अधिकतर स्थानों पर अहम दस्तावेज माना जा रहा है.

आधार नंबर एक बार बनने के बाद चेंज नहीं होता है, हालांकि आधार कार्ड के अन्य दस्तावेजों में बदलाव किया जा सकता है. कई बार गलती से आपके नाम में गलती हो जाती है तो आपको उसे चेंज करवाने की आवश्कता होती है और इसके अलावा घर बदलने की वजह से आधार कार्ड में लिखा एड्रेस चेंज करवाना होता है.

वहीं, जो लोग किराए पर रहते हैं, उन्हें तो घर बदलने पर हर बार एड्रेस में बदलाव करना होता है.

आप एड्रेस चेंज करना का प्रोसेस तो जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं इन बदलावों के लिए आपको फीस भी देनी होती है. जी हां, अगर आप अपने आधार कार्ड में लिखे एड्रेस में बदलाव करना चाहते हैं तो आपको उसमें बदलाव करने के लिए पैसे का भुगतान करना होगा. वहीं, आपको अपने नाम में परिवर्तन करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है.

कितनी देनी होती है फीस आधार कार्ड ने हाल ही में आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए आधार कार्ड में करवाए जाने वाले परिवर्तन के बारे में जानकारी दी है.

आधार के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि एड्रेस चेंज करवाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर वैलिड डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा और 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. साथ ही आधार कार्ड होल्डर के फोन नंबर को भी आधार में रजिस्टर करना आवश्यक है.

कितने दिन लगते हैं एक आधार कार्ड होल्डर ने ट्विटर के जरिए पूछा था कि उन्हें नाम चेंज के लिए अप्लाई किए हुए लंबा टाइम हो गया है, लेकिन अभी तक नाम अपडेट नहीं हुआ है. इस पर आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से जवाब दिया गया कि आधार अपडेट का एक फीक्स प्रोसेस है और इस प्रोसेस में 5 से 90 दिन का वक्त लगता है.

इस प्रोसेस को कम नहीं किया जा सकता. इसके लिए इंतजार करवा होगा और आधार कार्ड का स्टेट्स आप https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

Related Post