प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 14 जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक कीअध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल के बाद पीएम मोदी की नई टीम के साथ यह दूसरी बैठक होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए सदस्यों को उनकी नई जिम्मेदारियों से अवगत कराएंगे एवं मंत्रियों को कुशलतापूर्वक कर्तव्यों के निर्वहन का सुझाव भी देंगे।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रबंधन और भविष्य के रोडमैप के बारे में प्रत्येक मंत्री से एक संक्षिप्त योजना लेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी देश के विकास एवं अर्थव्यवस्था से संबंधित अन्य मामलों पर चर्चा कर सकते हैं।
वहीं इससे पहले गुरुवार को आयोजित बैठक में पीएम ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जहां लोगों की लापरवाही दिख रही है। यह दुखद है। लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे दृश्यों से भय लगता है। पीएम मोदी ने अपने नए व्यापक मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों से कहा कि 'सभी नए सदस्यों को अपने पूर्व के साथियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीख सकते हैं। उन्होंने नए मंत्रियों से कहा कि जो इस पहले जो मंत्री थे उन्होंने सरकार में बहुत योगदान दिया है इसलिए नए मंत्रियों को उनसे सीखना चाहिए। पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में 43 मंत्री शामिल आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के नए मंत्रिमंडल में कुल 43 मंत्री शामिल हुए हैं। जिनमें से 36 नए चेहरे हैं, और 7 नए चेहरे महिला मंत्रियों के हैं। वहीं 7 मंत्री ऐसे हैं जिन्हें पदोन्नत किया गया है।
पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल मे हुए फेरबदल एक बाद से नए सदस्यो की आए बैठक ली जा रही है|