सांवलिया सेठ मंदिर के खोले गये भंडार से निकले 3 करोड़ 12 लाख 72 हजार 600 रुपए

Neemuch headlines July 9, 2021, 7:43 am Technology

मण्डफिया। श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल द्वारा दी गई जानकारी के आनुसार म. प्र. सीमा से लगे राजस्थान राज्य के चित्तोड़गढ जिले में स्थित मंडफिया धाम मंदिर पर श्रद्धालुुुुओं द्वारा अपनी श्रद्धा निधि चढ़ाई जाती है जो यहां पर प्रतिमाह चौदस को खोला जाता है। यहाँ सांवलिया सेठ के भंडार खोलकर गिनती की जाती है। चतुर्दशी को खोले गये भंडार से प्राप्त हुई नकद राशि रु. 3 करोड़ 12 लाख 72 हजार 600 रुपए कुल मात्र 3,12,72,600, सोना- 33 ग्राम, चांदी- 1370 ग्राम, भेंट, एमओ से नकद,ऑनलाइन से अप्रैल 2021 में प्राप्त 34,70,318, मई 2021 में प्राप्त 16,58,648, जून,2021 में प्राप्त 22,23,967, जुलाई,2021 में प्राप्त 9,66,211 हुऐं। कार्यालय में प्राप्त सोना-5 ग्राम 400 मिलीग्राम। चाँदी-2230 ग्राम 500 मिलीग्राम प्राप्त हुए।

Related Post