Latest News

अब बिना नम्बर save किए भी WhatsApp पर मैसेज भेजना हुआ आसान, जान लें पूरी प्राॅसेस

Neemuch headlines June 25, 2021, 7:36 am Technology

आज के समय में WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला messaging chat app बन गया है। देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जाता है। वहीं व्हाट्सएप्प भी लगातार अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आते ही रहता है। एक बार फिर से व्हाट्सएप्प ने एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से आप अपने मोबाइल में बिना किसी का नम्बर सेवा किए उसे व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेज सकते हैं। अगर आप भी व्हाट्सएप्प के इस फीचर से अंजान हैं तो यहां पर हम आपको इसी फीचर के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं।

अब तक हम जब भी किसी को व्हाट्सएप्प मैसेज भेजते हैं तो ऐसे लोगो को ही मैसेज भेज पाते हैं जिनका नम्बर हमारे मोबाइल में सेव होता है। अगर नम्बर सेव नहीं है तो पहले उसे सेव करना होता है उसके बाद ही आप किसी को मैसेज भेज पाते हैं। लेकिन व्हाट्सएप्प के इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बिना नम्बर सेव किए भी किसी को मैसेज भेज सकते हैं। इस फीचर के बारे में शायद ही आप जानते हों। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फाॅलो करके कर सकते हैं।

सके इस्तेतमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कम्प्यूटर सिस्टम पर वेब ब्राउजर खोलना होगा।

अब आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक पर जाना होगा। ध्यान रहे कि इस लिंक में जहां एक्स लिखा है वहां पर कंट्री कोड के साथ फोन नम्बर डालना होगा।

ये वह नम्बर होना चाहिए जिसे आप व्हाट्सएप्प मैसेज भेजना चाहते हैं, लेकिन नाम सेव नहीं करना चाहते हैं।

जब आप इसमें नम्बर एंटर कर देते हैं तो आपको नीचे एक मैसेज दिखाई देगा। अब

नीचे Message +911234xxxxx on WhatsApp लिखा होगा।

इसके नीचे मैसेज लिखा होगा शेयर करने के लिए टैप करें।

एक पाॅप-अप भी आएगा। इस पाॅप में आपको Open WhatsApp Desktop पर टैप करना होगा।

आपके पास Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा मैसेज भी आ सकता है।

इस स्थिति में आपको पहले WhatsApp डाउनलोड करना होगा.

या WhatsApp Web से एक्सेस करना होगा इसके बाद आप बिना सेव हुए नम्बर पर भी मैसेज भेज सकते हैं।

Related Post