राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लेक्चरर (असिस्टेंट प्रोफेसर, कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल बदल दिया है.
यह बदलाव रीट 2021 की परीक्षा तिथि से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि टकराने के कारण लिया गया है. रीट 2021 परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को होना है. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन 22 सितंबर 2021 से चार अक्टूबर 2021 के बीच होना था. लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.
असिस्टेंट भर्ती परीक्षा अब 22 सितंबर से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 06 अक्टूबर तक होगी.
मतलब रीट 2021 परीक्षा के दिन आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगा.
आयोग ने अपने नोटिस में कहा है, ''आयोग द्वारा 22 सितंबर 2021 से चार अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाने वाली सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा 2020 का आयोजन अब उक्त दिनांक के स्थान पर 22 सिंतंबर 2021 से 25 सितंबर 2021 और 27 सितंबर 2021 से 06 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा.
इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी किया जाएगा.''
16 लाखअभ्यर्थी देंगे रीट परीक्षा:-
राजस्थान में रीट-2021 परीक्षा में करीब 16 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि असिस्टेट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा में लगभग दो लाख अभ्यर्थी शामिल होगे. ये परीक्षाएं देने वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ऐसे हैं जो दोनों में शामिल होंगे. ऐसे में परीक्षा तिथि में टकराव के कारण अभ्यर्थियों के लिए दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसके चलते परीक्षा तिथियों में संशोधन की मांग भी हो रही थी.
रीट 2021 और आरपीएससी लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) की परीक्षा तिथियों में टकराव पर राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि इसकी जांच कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी