Latest News

बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया की बोर्ड मीटिंग 29 जून को, होगा बहुत बड़ा एलान

Neemuch headlines June 24, 2021, 1:51 pm Technology

नई दिल्ली: योग गुरू स्वामी रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड 29 जून को बड़ा एलान करने वाली है. इस दिन कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने वाली है.

कंपनी ने इसकी जानकारी बीएसई को दी है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में ही कंपनी कुछ बड़ा एलान करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने आईपीओ का एलान कर सकती है. इसके साथ ही बैठक में 31 मार्च को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के कंपनी के नतीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रुचि सोया इंडस्ट्रीज का मुनाफा 227.44 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 4,475.6 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की तीसरी तिमाही में 3,725.66 करोड़ रुपये थी. बता दें कि साल 2019 में बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. इसके लिए पतंजलि और रुचि सोया के बीच 4350 करोड़ रुपए का सौदा हुआ था.

रुचि सोया के निदेशक मंडल में रामदेव के भाई राम भरत के अलावा सहयोगी बालकृष्ण शामिल हैं.

Related Post