मंत्री सखलेचा ने सिंगोली में संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों से की चर्चा
नीमच। प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 21 जून से टीकाकरण का महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है इस अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड- का टीका लगाया जावेगा संकट प्रबंधन समूह के सभी सदस्यगण प्रबुद्ध जन इस टीकाकरण महा अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए और अपने गांव वार्ड मोहल्ले के शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर उनको टीका अवश्य लगवाएं। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा कोविड नियंत्रण के लिए जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने रविवार को सामुदायिक भवन सिंगोली में संकट प्रबंधन समूह की बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध जनों समूह के सदस्य गणों आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही बैठक में अशोक विक्रम सोनी गोपाल धाकड़ एसडीएम राजेंद्र सिंह बीएमओ राजेश सिह मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री सखलेचा ने कहा कि महा अभियान के तहत टीकाकरण के लिए 500 तक की आबादी वाले गांवो में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है उन्होंने आह्वान किया कि क्षेत्र के सभी लोग आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कॉविड का टीका अवश्य लगवाएं। लोग स्वयं अपना टीकाकरण करवाएं और अपने परिजनों मित्रों परिचितों को भी टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर ले जाए और उनको भी टीका लगवाएं। मंत्री सखलेचा ने किया सिंगोली अस्पताल का निरीक्षण:- मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को सिंगोली के शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया उन्होंने चिकित्सालय परिसर में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट के स्थल का मौका मुआयना किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से पूरा करवाएं उन्होंने कहा कि सिंगोली हॉस्पिटल को दो वेंटीलेटर प्राप्त हो गए हैं क्षेत्र में चिकित्सकों की भी पदस्थापना हो गई है अब जावद क्षेत्र में 15 चिकित्सक तैनात हैं स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और जो कोई भी कमी होगी उसको पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री सखलेचा ने कहा कि गांवो में लोगों को कोविड- अनुकूल व्यवहार का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया जावे।