Latest News

पड़दा में ग्राम आपदा प्रबंधन समिति व समाज के वरिष्ठ जनों की बैठक संपन्न

शंकरलाल धनगर June 20, 2021, 7:48 am Technology

पडदा। ग्राम पंचायत पड़दा पर आगामी दिनांक 21 जून से महा टीका अभियान के अंतर्गत आपदा प्रबंधन एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक संपन्न हुई। जिसमे गांव में 18 से 44 वर्ष के सभी नागरिकों का सतप्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए संकल्प लिया गया। टीका गांव के सरकारी अस्पताल पर लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्र पर पानी व छाया की व्यवस्था ग्राम पंचायत करेगी। उक्त बैठक ग्राम प्रधान दयाराम वगावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में डाक्टर सत्संगी, गोपाल मेहता सचिव, कैलाश कुमावत शिक्षक गांव के वरिष्ठ नागरिक उमेश खाती, दिनेश भांपिया तंबोली, किशनलाल खाती, गोपाल काला, व सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Post