मंदसौर! कलेक्टर मनोज पुष्प ने गांधीसागर बांध, पॉवर हाऊस के संबंधित अधिकारियों एवं तहसीलदार भानपुरा की उपस्थिति में वर्षा के पूर्व बांध के फ्लड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। गांधीसागर बांध के Rule Curve के अनुसार जून 2021 से अक्टुबर 2021 तक बांध का वाटर लेवल माहवार कितने फीट रखा जाना है, के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। Rule Curve का निर्धारण जल संसाधन विभाग भोपाल द्वारा गठित समिति के अनुसार तय किया जाता है। बांध के केचमेंट ऐरिया एवं बांध पर स्थापित किये जा रहे कम्प्युटराईज्ड, स्काडा सिस्टम अंतर्गत किये जा रहे कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, तथा कार्य की प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे सिस्टम का उपयोग इस वर्षाकाल में किया जा सकें।
Real time inflow Data हेतु स्काडा सिस्टम अंतर्गत चम्बल नदी एवं सहायक नदियों में पांच स्थानों (चम्बल नदी में नागदा, शिवना नदी में नाहरगढ़, छोटी काली सिंध में गंगधार, चम्बल में बरखेड़ा, छोटी काली सिंध एवं क्षिप्रा में महिदपुर) पर inflow Device लगाये जाना प्रस्तावित है। inflow Device लगने से नदियों में जल प्रवाह की जानकारी गांधीसागर बांध कन्ट्रोल रूम को प्राप्त होगी। फ्लड कन्ट्रोल करने में ओर अधिक आसानी होगी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किया। पॉवर जनरेटिंग कम्पनी की समीक्षा में कम्पनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से चर्चा की जिसमें पॉवर हॉउस की पांच यूनिट में से तीन यूनिट चालू है, तथा दो यूनिट का मरस्मत कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है । आगामी वर्षाकाल में पॉवर हाऊस की तीन यूनिट से 55 मेघावाट बिजली बनाई जा सकें, इसकी जानकारी दी गई। गांधीसागर बांध पर स्थापित किये जा रहे नये कम्प्युटराईज्ड कन्ट्रोल रूप को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये।