Latest News

महाराणा प्रताप वार्ड छ़: से जर्जर स्कूल बिंडीग का मोका मुआवना किया पी डबल्यू डी विभाग ने

विनोद पोरवाल June 14, 2021, 8:00 am Technology

कुकड़ेश्वर। नगर परिषद के वार्ड महाराणा प्रताप वार्ड 6 में स्थित करीबन 80 वर्ष पूर्व बनी शासकीय कन्या प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग जो कि वर्तमान में विरान होकर जर्जर अवस्था में हो कर गिरने जैसी हो रही जिसके संबंध में पुर्व मे भी समाचार प्रकाशित किया था जिस पर तत्परता दिखाते हुए नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सूर्यवंशी द्वारा शिक्षा विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग को लेटर लिखा गया था जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के सब इंजीनियर जेपी गुप्ता व कर्मचारी रमेश माली नगर परिषद वार्ड प्रभारी शैलेंद्र जोधावत ने उक्त बिल्डिंग का मौका मुआयना कर उक्त बिल्डिंग को पुरानी व जर्जर अवस्था में पाया गया जिसे गिराने योग्य बताते हुए पंचनामा बनाया गया उक्त अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि कुशलराज खाबिया पत्रकार मनोज व आसपास के रहवासी भी उपस्थित थे उक्त संबंध में शिक्षा विभाग के बीएल बसेर का भी कहना है कि बिल्डिंग पुरानी है जिसे शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय को ध्यान देकर उक्त संबंध में कार्रवाई करना थी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूर्यवंशी ने बताया कि संबंधित विभागों को लेटर जारी कर दिया है आगे इस सबंध में लेटर आने पर इसे गिराने की तैयारी कर अगली रूपरेखा उच्च अधिकारी से चर्चा कर बनाई जाएगी

Related Post