Latest News

Aadhaar Card गुम हो गया है तो ना हों परेशान, मिनटों में मिल जाएगा ऑनलाइन, जानें प्रॉसेस

Neemuch headlines June 13, 2021, 12:35 pm Technology

Aadhaar Card एक काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से लेकर कई तरह के कागजी कार्यों में इसकी जरूरत पड़ती है। अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ कुछ क्लिक्स में आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रॉसेस बहुत सरल है और आप केवल पांच मिनट में ऐसा कर सकते हैं। आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करने के लिए 12 अंकों की आधार संख्या या Enrolment ID या वर्चुअल आईडी की जरूरत पड़ती है।

आइए आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी  डाउनलोड करने का स्टेप-

बाय-स्टेप प्रॉसेस जानते हैं।

 

स्टैप 1. सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/ पर लॉग-इन करिए।

स्टेप 2. यहां आपको 'My Aadhaar' सेक्शन के अंतर्गत 'Download Aadhaar' का विकल्प मिलेगा।

स्टेप 3. अब आधार नंबर, इनरॉलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए।

स्टेप 4. आपने जिस ऑप्शन को चुना है, वह नंबर डालिए।

स्टेप 5. अगर आपको मास्क्ड आधार चाहिए तो वह ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए।

स्टेप 6. इसके बाद कैप्चा कोड डालिए।

स्टेप 7. अब सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 8. ओटीपी प्रविष्ट कीजिए और पूरे प्रॉसेस को फॉलो कीजिए।

स्टेप 9. इसके बाद आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड हो जाएगी।

स्टेप 10. Aadhaar Card का किसी भी तरह का दुरुपयोग ना हो, इसे रोकने के लिए आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी एक इन्क्रिप्टेड पासवर्ड के साथ आती है।

स्टेप 11. पासवर्ड में आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर (अंग्रेजी ब्लॉक लेटर) के साथ जन्म का पूरा वर्ष डालना होगा।

अगर आपको अपना आधार नंबर याद नहीं है, तो आप उसे भी रिट्रीव कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में से किसी एक का आधार कार्ड के साथ लिंक होना आवश्यक है।

आइए इसका भी प्रॉसेस जानते हैं।

स्टेप 1. आधार नंबर या इनरॉलमेंट नंबर में से जो आप जानना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कीजिए।

स्टेप 2. पूरे नाम के साथ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में से कोई एक जानकारी प्रविष्ट करें।

स्टेप 3. फिर कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 4. ओटीपी प्रविष्ट करने के बाद प्रॉसेस करने पर आपको आधार कार्ड नंबर मिल जाएगा।

स्टेप 5. आधार कार्ड नंबर के आधार पर आप Aadhaar Card डाउनलोड कर पाएंगे।

Related Post