Latest News

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- कोरोना से मौत पर 4 लाख मुआवजा देने पर 10 दिन में फैसला ले केंद्र

राकेश जोशी June 13, 2021, 8:41 am Technology

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजन को चार लाख रुपए मुआवजा देने के बारे में 10 दिन के भीतर फैसला किया जाए। साथ ही, मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत की सही वजह दर्ज करने की भी व्यवस्था की जाए। जस्टिस इंदिरा बनर्जी की बेंच के सामने शुक्रवार को केंद्र की ओर से बताया गया कि इन मसलों पर सुहानुभूतिपूर्वक विचार चल रहा है। जल्द ही निर्णय होगा।

हालांकि मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत की सही वजह दर्ज करने की मांग पर जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि सरकारा इस संबंध में दायर याचिका के खिलाफ नहीं है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 21 जून को तय कर दी। याचिका लगाने वाले अधिवक्ता गौरव कुमार बंसल ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-12 में मुआवजा देने का प्रावधान है। केंद्र ने पहली लहर में यह घोषणा की थी। दूसरी में ऐसा क्यों नहीं किया।

Related Post