Latest News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा कनावटी जेल में त्रिदिवसीय योग शिविर संपन्न

Neemuch headlines June 5, 2021, 9:34 pm Technology

नीमच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा जिला जेल कनावटी में बंद कैदियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने के लिए त्रि दिवसीय योग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 3 जून से 5 जून 2021 के मध्य किया गया। शिविर के अंतिम दिन नीमच की प्रसिद्ध योग गुरु एवं जिला प्राधिकरण की पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती श्वेता जोशी द्वारा अपने सहयोगी पैरा लीगल वालंटियर राकेश परिहार एवं हितेश जैन के सहयोग से कैदियों को योगाभ्यास कराया गया।

कोरोना बीमारी से ठीक होकर लौटे कैदियों के लिए भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपालभाति आदि प्राणायाम क्रियाओं का विशेष अभ्यास कराया गया। योगगुरु एवं जिला प्राधिकरण की पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती श्वेता जोशी ने संबोधित करते हुए व्यक्त किया कि योग के माध्यम से सिर्फ शरीर का ही नहीं बल्कि मन का भी शुद्धीकरण होता है और मन को बुरे विचारों से मुक्ति मिलती है। योग क्रियाएं ना केवल जेल में रहने के दौरान बल्कि जेल से मुक्ति के बाद भी आजीवन काम आने वाली हैं अतः प्रत्येक कैदी को अपने जेल जीवन का सदुपयोग करते हुए योग को दिनचर्या में स्थान देना चाहिए। इस अवसर पर सारस्वत महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जोशी ने जेल के समस्त कैदियों को लगभग 450 मास्क का निःशुल्क वितरण किया। उन्होंने जेल में भी कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाए जाने पर जोर दिया। उप जेलर अंशुल गर्ग ने योग शिविर आयोजित करने के लिए जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हृदेश श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए इस योग शिविर को अत्यंत उपयोगी होना बताया। भविष्य में महिला कैदियों के लिए विशेष रूप से योग एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने का आग्रह किया। इस तीन दिवसीय योग शिविर में कैदियों ने विशेष उत्साह के साथ भाग लिया।

Related Post