नीमच। जिले में कोरोना पर पूरी तरह से नियत्रणं पाने के लिए जरूरी है,कि व्यापारी सहित सभी लोग शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का कडाई से पालन करें । यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आज शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में चेम्बर ऑफ कॉमर्स नीमच एंव विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कही। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, पवन पाटीदार, एवं कलेक्टर मंयक अग्रवाल तथा विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को वे अच्छी तरह वाकिफ है। व्यापारीगण भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनी-अपनी गाईडलाईन तय कर उसका पालन करें। उन्होने कहा कि रूल ऑफ 6 का कडाई से पालन किया जावे और किसी भी स्थान, दुकान, संस्थान पर 6 से अधिक लोगों को एकत्रित ना होने दें। अनुशासन में रहकर ही कोरोना की जंग जीती जा सकती है। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि हम सभी यह चाहते है, कि नीमच में सुचारू रूप से जनजीवन सामान्य हो। परन्तु कोरोना संक्रमण की चेन को तोडना भी बेहद जरूरी है। हम सब कोविड गाईडलाईन का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा कि खेल गतिविधियों को प्रारम्भ किया जाना चाहिए। बैठक में वस्त्र व्यापारी संघ, प्रिटिग प्रेस संघ की और, टेलरिंग एसोशिएशन, थोक फलफ्रुट व्यापारी संघ, सराफा ऐसोशिएसन, रेडीमेड एसोशिएशन, फुटकर किरान संघ, आदि ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और अपने संगठन के सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। विभिन्न व्यापारी संगठनों की ओर से कहा कि बाजार पूरी तरह से खोलने पर विचार किया जाना चाहिए। सभी व्यापारी संगठनों ने पहले भी प्रशासन का सहयोग किया है और भविष्य में भी हर सम्भव सहयोग करेगें। व्यापारियों को व्यापार, व्यावसाय करने के लिए अधिकतम राहत प्रदान करने का सुझाव दिया।