Latest News

आपका तनाव कम करने में भी मददगार है एलोवेरा जूस, जानिए ये कैसे काम करता है

Neemuch headlines May 23, 2021, 8:42 am Technology

आज के इस दौर में जहां सभी अपने घरों के अंदर बंद है और घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में डिप्रेशन होना बहुत ही आम बात है। डॉक्टर के अनुसार इस समय लोगों को एंग्जायटी और ऑक्सीडेटिव तनाव का ज्यादा खतरा रहता है। ये दोनों ही मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए गंभीर स्थितियां हैं। इसमें व्यक्ति को तेजी से नकारात्मक विचार, चिंता और डर का भाव बना रहता है।

क्‍या हैं तनाव के लक्षण:-

अचानक हाथ कांपना, पसीने आना गंभीर तनाव के लक्षण हैं। ऑक्सीडेटिव तनाव के बढ़ने पर मुक्त कणों (फ्री रेडिकल्स) और एंटी ऑक्सीडेटिव के बीच असंतुलन पैदा हो जाता है। जिससे आपके हार्मोन संतुलन में नहीं रहते। जिसके चलते आपकी स्मरण शक्ति कमजोर होने लगती है, आप मन को एकाग्र नहीं कर पातीं और छोटी से छोटी बात पर भी आहत होने लगती हैं। यानी अतिसंवेदनशीलता का बढ़ना।

जानिए कैसे एलोवेरा जूस दे सकता है आपको तनाव से राहत:-

1 सिर दर्द और तनाव दूर करता है रोजाना एलोवेरा का जूस पीने से तनाव और सिर का दर्द दूर होता है। न्यूट्रिशनल न्यूरोसाइंस में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया है कि एलोवेरा तनाव को कम करता है। लैब में चूहों पर हुए इस अध्ययन में सामने आया कि एलोवेरा के सेवन से चूहों की याददाश्त मजबूत हुई और उनका तनाव कम हुआ।

2 यह वेट लॉस को प्रेरित करता है जब आप तनाव मुक्‍त रहने लगती हैं, तो यह मेटाबॉलिज्म को बूस्‍ट करता है और आपको वजन घटाने में आसानी होती है। अगर आप ज्यादा वजन की समस्या से जूझ रही हैं, तो आपको एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ये पेट से संबंधित सारी बीमारियों के लिए एक कारगर उपाय है।

3 डायबिटीज में भी राहत देता है एलोवेरा एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ए, बी, सी, इ बी2, बी6, बी12 पाए जाते हैं। साथ ही इसमें मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, क्लोरीन और पोटेशियम भी पाए जाते हैं। इसके सेवन से डायबिटीज के रोगियों की स्थिति में सुधार होता है। आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं एलोवेरा जूस एलोवेरा बहुत आसानी से लगने वाला पौधा है। आप इसे अपनी बालकनी में या इनडोर गमले में भी लगा सकती हैं। बेहतर परिणाम के लिए हम आपको घर पर ही एलोवेरा जूस तैयार करने की सलाह देंगे। इससे आप मार्केट में होने वाली मिलावट से भी बची रह सकती हैं।

एलोवेरा जूस बनाने का तरीका एलोवेरा की हरी पत्ती लें फिर इसे अच्छी तरह से धो लें। अब एलोवेरा के अंदर से गूदे को अलग निकाल लें और उसे मिक्सर में अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। फिर उसमें थोड़ा पानी डालकर दोबारा ब्लेंड कर लें। इसे एक गिलास में निकाल कर अपने स्वाद अनुसार शहद या नींबू मिलाकर पिएं। ये आपके स्वास्थ्य और चेहरे दोनों के लिए लाभकारी होगा और इससे आपका तनाव भी दूर हो जाएगा।

Related Post