एक मई को 5 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों का होगा कोविड टीकाकरण

Neemuch headlines April 30, 2021, 5:07 pm Technology

18 से 44 वर्ष के नागरिकों का आगामी निर्देश तक टीकाकरण स्थगित

नीमच। शनिवार एक मई 2021 को वेक्सीन उपलब्धता अनुसार 5 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 45 से अधिक आयु के लोगों को ही एक मई 2021 से प्रथम व द्वितीय डोज़ पूर्व की भांति टीकाकरण किया जाएगा। महिला बस्तिग्रह नीमच, संजीवनी क्लिनिक बघाना, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 नीमच, शासकीय कन्या शाला स्कूल जनपद के सामने मनासा, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बस स्टैंड जावद में टीका लगाया जाएगा।

18 से 44 वर्ष के लोगो का टीकाकरण राज्य स्तर से वीसी के माध्यम से अवगत कराया कि अभी कुछ दिन स्थगित किया गया है। निर्देश मिलने पर शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक वालो को जिन्‍होने ऑनलाइन पंजीयन किया है, उन्हें टीके लगाए जाएंगे। ।

Related Post